राहत: चार दिन पहले ही पूरा हो गया काठगोदाम गौला पुल की मरम्मत का कार्य, यातायात सुचारू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। काठगोदाम नरीमन चौराहे के पास गौला पुल पर मरम्मत का कार्य तय सीमा से पहले ही शुक्रवार दोपहर पूरा हो गया। इसके साथ ही गौला पुल पर यातायात भी सामान्य हो गया है। कार्यदायी संस्थाओं ने चार दिन पहले ही पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर दिया, जिससे जान सामान्य ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: 27 अगस्त से अगले छह दिन तक बंद रहेगा काठगोदाम गौला पुल, ट्रैफिक प्लान जारी

इससे पहले 25 अगस्त को उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा की ओर से सूचना जारी हुई थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 रामपुर काठगोदाम अनुभाग के गौला ब्रिज के मरम्मत कार्य के लिए 27 अगस्त 2024 अगले 6 दिवस यानी 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन रहेगा।

उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 के किलोमीटर 92.750 पर गौला ब्रिज में मरम्मत कार्य हेतु सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए दिनांक 27 अगस्त 2024 से आगामी 6 दिवसों अर्थात 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन किया जाता है। लिहाजा 27 अगस्त से 2 सितंबर तक गौला ब्रिज रूट बंद रहेगा। इतना ही नहीं पुलिस ने बकायदा रूट प्लान जारी कर दिया था।

लेकिन कार्यदायी संस्थाओं ने चार दिन पहले ही पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर दिया। इससे काठगोदाम से गौलापार, सितारगंज और यूपी के शहरों में जाने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें