हल्द्वानी: “रिपीट जिम्मेदारी” पर उठे सवाल, ललित जोशी बोले- यूथ कांग्रेस में न हो ऐसा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कांग्रेस आलाकमान की ओर से संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगामी यूथ कांग्रेस के चुनाव में कार्यकर्ताओं की राय को महत्व देते हुए 2027 विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी तैयारी करने पर जोर दिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने आलाकमान के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुराने लोगों को ही रिपीट करना था तो फिर क्यों प्रभारी के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय ली गई?

Ad

आखिर ऐसे में 2027 की लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी? कहीं न कहीं आलाकमान का यह फैसला समर्पित कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को गुटबाजी से बाहर निकलकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़ने की जरूरत है तभी 2027 में कांग्रेस की जमीनी पकड़ वाली टीम जनता के दिल को छू सकेगी।

ललित जोशी ने कहा कि हल्द्वानी जैसा महानगर जहां कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो सालों से पार्टी के प्रति समर्पित हैं पर उन्हें तवज्जो नहीं दी गई। जब चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं से राय ली गई तो क्यों उनके विश्वास को तोड़ा गया?

इस नाराजगी को हाल ही में हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट को दोबारा मिली जिम्मेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

बताते चलें कि बिहार चुनाव निपटते ही बीते मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 27 संगठनात्मक अध्यक्षों की घोषणा हो गई। पार्टी हाईकमान ने कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी, नैनीताल, यूएसनगर समेत छह जिलों में जहां वर्तमान जिलाध्यक्षों पर दोबारा भरोसा जताया, वहीं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रपुर, काशीपुर समेत पांच जिलों में नए अध्यक्ष बनाकर राजनीतिक सरगर्मी शुरू कर दी।

फिलहाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी की आलाकमान के फैसलों पर उठाए सवालों ने उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल मचा दी है।

ललित जोशी नगर निगम चुनाव में मेयर दावेदारी के रूप में अपनी जमीनी पकड़ और जनसमर्थन वाली राजनीति का परिचय करा चुके हैं। ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों के चयन में उनके द्वारा उठाए सवालों ने कहीं न कहीं कांग्रेस के भीतर उथलपुथल को हवा जरूर दे दी है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें