हल्द्वानी: ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में पीएसए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। किताबी पढ़ाई के साथ साथ मैदान में खेलकूद की अहमियत भी किसी से छुपी नहीं है। विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास को समर्पित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में आज से पीएसए (पब्लिक स्कूल एसोसिएशन) के तत्वावधान में इन्टर स्कूल अन्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

विद्यालय के ट्रस्टी भुवन चन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक गीतों तथा विद्यालय के बैंड दल द्वारा मधुर धुनों के साथ आगंतुकों का स्वागत किया गया ।

Ad

प्रतियोगिता का पहला मैच ऑरम स्कूल व इंद्रा एकेडमी के बीच खेला गया। ऑरम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंद्रा एकेडमी को 20 ओवर में 140 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंद्रा अकादमी ने 1 विकेट से यह मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

यह क्रिकेट प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें शहर के 20 विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल प्रबन्धन और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने खेल प्रतिभागी टीमों एवं खेल प्रशिक्षकों को उनके उत्साह एवं सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें