
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।
250 स्टालों के माध्यम से नैनीताल जिले समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और देश भर से आए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम सरस मेले में पहले दिन से रौनक बनी रही। इस दौरान लोगों को उत्पाद बेहद पसंद आए।
नतीजा सरस आजीविका मेले में एक मार्च से 10 मार्च तक कुल 49341293 ₹ की बिक्री हुई।
साफ है ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि बड़ी संख्या में लोगों ने स्टॉल्स के माध्यम से खरीदारी की। और इसका लाभ कहीं न कहीं उन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं को मिला जो अपने हुनर और काबिलियत वाले प्रोडक्ट लेकर यहां पहुंची थी।
जिस मंशा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेले के आयोजन किया, वो भी सफल रहा। मेले में हर दिन होने वाली विकासपरक गोष्ठियों के माध्यम से खेती किसानी और स्वयंसहायता समूहों की बेहतरी और प्रोत्साहन के लिए माहौल बना।
मेले के सफल संचालन के लिए पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सुबह से देर रात तक सीडीओ अशोक कुमार पांडे, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी और एडीपी चंदा फर्त्याल अपनी टीम के साथ जुटे रहे। यही वजह है कि 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर संपन्न हो गया।
एडीपी चंदा फर्त्याल कहती हैं कि मैं अपनी पूरी टीम को दस दिवसीय योजना को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देती हूं। मंच संचालक, बीएमएम, एनआरएलएम टीम, बीडीओ, वीडीओएस, कलाकार, एनआरएलएम एसएचजी महिलाये, सभी विभाग, मीडिया, पीआरडी आदि सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 5 करोड़ की अप्रत्याशित बिक्री से सरस आजीविका मेले की योजना सफल हुई।
सरस आजीविका मेले के आखिरी दिन सोमवार को देर शाम समापन दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
सरस आजीविका मेला 2025 में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों में महिला स्वयं सहायता समूह चम्पावत पूर्णागिरी प्रथम स्थान व शगुन महिला सहायता समूह हल्द्वानी पहाड़ी उत्पाद द्वितीय स्थान एवं गोल्जयू सहायता समूह चंपावत लोहार की कारीगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा इन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट विधायक लालकुआं ने कहा कि महिला समूहों के उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाए गए इस सरस आजीविका मेले में निश्चित रूप से हमारी महिला समूहों को जहाँ आर्थिक लाभ मिला है।
वहीं एक दूसरे की संस्कृति को व उत्पादों को जानने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु अनेक योजनाएं संचालित की है। इस प्रकार के मेलों का आयोजन हर वर्ष सरकार द्वारा किया जा रहा है जिससे हमारी महिला स्वयं सहायता समूह एवं लोकल उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा यह मेला राष्ट्रीय स्तर का है।
उन्होंने मेले में अन्य राज्य से आए स्वयं सहायता समूह को आने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से धन्यवाद दिया।
सरस मेले के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनता सहित, देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों, विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
