हल्द्वानी: ओजोन दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाया जनजागरूकता अभियान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्थानीय लोगों को ओजोन परत की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किए गए।

हल्द्वानी, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के साथ ही डिग्री कालेजों, नैनीताल रोड समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भी सूचना सामग्री बांटकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

Ad

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार 20 सितम्बर को खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में गो क्लीन गो ग्रीन संस्था के सहयोग से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस दौरान विद्यार्थियों को ओजोन परत की सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण तथा पर्यावरण संतुलन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर पोस्टर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों ने बच्चों को प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों और उसके नियंत्रण उपायों के बारे में जानकारी दी।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी‌ अनुराग नेगी ने बताया कि ओजोन परत की सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण जन-भागीदारी से ही संभव है। इसी उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें