

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कोई अगर आपसे पूछे कि इन दिनों हल्द्वानी में चल क्या रहा है तो जवाब होगा अधिकारियों का ताबड़तोड़ एक्शन… कहीं अतिक्रमण तो कहीं अवैध शराब की छापामार कार्रवाई… आप कहेंगे अच्छा ही तो है कि अधिकारी शहर को सुंदर बनाने के लिए एसी दफ्तर छोड़कर मैदान में उतरे हैं।
लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई के बीच इन दिनों हल्द्वानी के लोगों के बीच यह सवाल भी खूब गूंज रहा है कि आखिर जो काम पुलिस को करना चाहिए था वह काम अचानक प्रशासन के अधिकारी कैसे करने लगे?
ये माना कि एसडीएम ने अभी अभी चार्ज संभाला है लेकिन जिस तरह से उनके नेतृत्व में लगातार दो दिन से हल्द्वानी की सड़कों में अवैध शराब बेचते हुए पकड़ी जा रही है , वो साफ इशारा कर रही है कि आखिर क्यों हल्द्वानी शहर नशे का गढ़ बनता जा रहा है?
सोचिए शुक्रवार को हल्द्वानी में स्कूटी की डिग्गी से अवैध शराब पकड़ने के बाद शनिवार को भी एसडीएम ने गोरापड़ाव क्षेत्र में एक दुकान में शराब का जखीरा पकड़ा। सोचिए इस दुकान में अवैध शराब बिक्री का ये खेल कोई एक दिन का तो नहीं होगा ना।
यहां न जाने कब से नियम कायदों को ताक पर रखकर शराब बेची और पिलाई जा रही होगी। लेकिन न तो क्षेत्र की पुलिस चौकी या थाने के जिम्मेदार वर्दीधारियों की नजर इस पर पड़ी न एसओजी टीम की, लेकिन बड़ा सवाल क्या यह संभव है??
ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में किस कदर नशे के सौदागर खुलेआम पांव पसार रहे हैं। शराब ही क्यों इसी तरह स्मैक, चरस और नशे के इंजेक्शनों को खपाए जा रहे होंगे, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।
बताते चलें कि हल्द्वानी के राजपुरा, जवाहर नगर, लामाचौड़, गांधीनगर, छडायल, प्रेमपुर लोश्यानी के साथ साथ गौलापार के कई गांवों में लंबे समय से अवैध शराब और दूसरे नशे बेचे जा रहे हैं।
स्थानीय लोग कई बार पुलिस प्रशासन से क्षेत्र को नशामुक्त करने की गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन आज दिन तक इन क्षेत्रों में नशा माफिया बेखौफ होकर गोरखधंधा चला रहे हैं।
लेकिन यकायक ही अब प्रशासन ने नशे की खिलाफ अभियान छेड़कर ये बात दिया है कि वो अब पुलिस का काम भी करेगा।
जारी प्रेस नोट के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में महिला सुरक्षा एवं अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु आज उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान गोरापड़ाव क्षेत्र में एक अवैध रूप से संचालित बार पाया गया। मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाया गया, जहां से देशी और अंग्रेजी शराब की कुल 9 पेटियां बरामद की गईं। कई व्यक्तियों को मौके पर शराब परोसते हुए पकड़ा गया ।
संयुक्त टीम ने अवैध बार को सील कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की।
एसडीएम के अनुसार, प्रशासन महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है एवं अवैध शराब व्यापार के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी ।
संयुक्त टीम में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडेय, आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, एसएनए गणेश भट्ट रहे।



