![](https://press15news.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250212_174754-780x470.jpg)
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पीलीकोठी क्षेत्र को नशे का गढ़ बनाने वाला नशा तस्कर पप्पू हड्डी तड़ीपार होने के बाद भी नहीं सुधरा। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लंबे समय से क्षेत्र में स्मैक, चरस बेच रहे पप्पू हड्डी के खिलाफ मुखानी पुलिस लंबे समय से खामोश बनी थी। कई थानाध्यक्ष आए और गए, सबसे पप्पू हड्डी को अभयदान मिला।
इसी बात से आप समझ सकते हैं कि पप्पू हड्डी का पुलिस महकमे में खासकर मुखानी थाने में क्या जलवा रहता है। वो बेखौफ होकर नशा बेचता रहा लेकिन पुलिस के हाथ उसके गिरेबाँ तक नहीं पहुंचे।
🔴देखें वीडियो: मुखानी थाना सोया रहा.. पीलीकोठी बना नशे का गढ़ 👇👇👇
लेकिन बीते दिनों क्षेत्र की एक महिला ने नशे के खिलाफ आवाज बुलन्द की। मुखानी थाने जाकर रो रोकर कार्रवाई की मांग की। इस महिला ने पार्षद मुकेश बिष्ट से भी कई बार गुहार लगाई।
दरअसल इस महिला का एक करीबी भी नशे के गर्त में धंस चुका है। यही वजह है उन्होंने मुखानी थाने से लेकर एसएसपी मीणा के दफ्तर में कई चक्कर लगाए ताकि पीलीकोठी क्षेत्र नशा तस्करों से आजाद हो जाए । नतीजा रहा कि मुखानी पुलिस को नशा तस्कर पप्पू हड्डी के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा।
पुलिस प्रेसनोट के अनुसार, 11 फरवरी की शाम को आरोपी पृथ्वीराज थापा उर्फ पप्पू हड्डी पुत्र स्व. महेंद्र सिंह थापा, निवासी उत्सव निवास, पीलीकोठी को घर के पास से 12.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुखानी पर मुकदमा 46/25, धारा 8/21 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बताते चलें कि पीलीकोठी क्षेत्र में अभी भी कई ऐसे ठिकाने हैं जहां खुलेआम नशा बेचा जा रहा है। लेकिन क्षेत्रीय पार्षद की खामोशी और पुलिस की मिलीभगत के चलते सब मैनेज हो रहा है।
वहीं, पप्पू हड्डी की गैंग के लोग अब नशा बेचकर कमाए नोटों से उसे जेल से छुड़ाने की जुगत में भी लग गए हैं। क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब पप्पू हड्डी नशा तस्करी में गिरफ्तार हुआ हो। लंबे समय तक क्षेत्र में नशा बेचना और फिर कुछ महीने जेल में रहना, यह पप्पू हड्डी जैसे समाज के दुश्मनों का पुराना पैंतरा रहा है।
![Ad](https://press15news.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-PandeyEventPlanner.jpeg)