
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नियम कानूनों की तिलांजलि देना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। आम आदमी अगर जरा भी नियम तोड़े तो पुलिस प्रशासन दनदनाते धमक जाता है। लेकिन अगर आप रसूख वाले हैं तो आपके गिरेबां में झांकने में सिस्टम के जिम्मेदारों को वक्त लग जाएगा।
अब देखिए ना, इन दिनों हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी यह अभियान जारी रहा। एसीएमओ डॉ. चन्द्रा पंत के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया।
हल्द्वानी में मां कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, चन्द्रा डेंटल क्लीनिक, डॉ. दीपा नेगी स्माइल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर को नोटिस दिया। यहां फार्मासिस्ट, आय-व्यय का ब्योरा सही न मिलने व मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।
टीम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। सीएमओ डॉ. एचसी पंत के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
