हल्द्वानी: नौ पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, मतदान से पहले मैदान से छोड़कर भागे कई नेता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव की हर छोटी बड़ी अपडेट को लेकर सबकी नजरें बनी हुई हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज फिर हल्द्वानी का माहौल गरमा गया। खबर लिखे जाने तक कुल 267 पार्षद प्रत्याशियों में से 9 के नामांकन निरस्त हो चुके हैं, जबकि कई प्रत्याशियों ने खुद को चुनावी मैदान से पीछे खींच लिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने जानकारी दी कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद निर्वाचन विभाग कल से चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू करेगा। इधर, चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रत्याशियों और समर्थकों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

हल्द्वानी में तीन वार्डों में एक-एक नामांकन होने की वजह से अब 57 वार्डों से 228 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वार्ड-42 हरिनगर से धीरज कुमार, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से सुरेंद्र मोहन सिंह और वार्ड 51 मुखानी प्रथम से एकमात्र प्रत्याशी मुकेश बिष्ट औपचारिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। गुरुवार को नाम वापसी का निर्धारित समय समय पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया। वहीं अब 57 वार्डों में 228 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

पार्षद उम्मीदवारी से इन नेताओं ने पीछे खींचे हाथ 

वार्ड 57 से भाजपा नेताओं के मनाने पर निवर्तमान पार्षद दिनेश सिंह ने नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा नीतू राजोरिया, सुनीता देवी, अमृता, राकेश बेलवाल, आयुषी शर्मा, पवन कुमार, अमित जोशी, उपेन्द्र सिंह, विपुल अग्रवाल, जलज वाष्णेय, तरन्नुम, मोहम्मद हुसैन, जीनत, वसीम मलिक, हर्ष राजौर, सुमित कुमार, जैनब कुरैशी, नगमा, नदीम अहमद, नसीम बानो, समरीन, कुंदन सिंह, हेमा गौड़, गिरधारी सिंह, विनोद कुमार, हिमांशी ने पार्षद उम्मीदवार से नाम वापस लिया है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें