हल्द्वानी: लापता छात्र दिल्ली से सकुशल मिला, स्कूटी और किताब जलने की वजह सामने आई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। डीपीएस हल्द्वानी में पढ़ने वाला कक्षा 9 का छात्र यथार्थ मिश्रा, जो 20 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था, आखिरकार पुलिस को दिल्ली से सकुशल मिल गया।

पुलिस के अनुसार, छात्र अपनी नाराजगी के कारण घर छोड़कर दिल्ली चला गया था और इसी गुस्से में उसने अपनी स्कूटी और किताबें जंगल में जलाकर छोड़ दी थीं।

टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी महादेव एनक्लेव, वार्ड नंबर 56 निवासी योगेश मिश्रा एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। उनका इकलौता बेटा यथार्थ मिश्रा हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में 9वीं कक्षा में पढ़ता है और इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। 20 मार्च को वह अचानक लापता हो गया, जिसके बाद उसके स्वजन बेहद चिंतित हो गए।

छात्र की स्कूटी और किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली हुई मिलीं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। पुलिस और एसओजी ने लगातार उसकी तलाश जारी रखी। सीसीटीवी फुटेज में छात्र को जंगल की ओर जाते देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन तेज कर दी।

लगातार जांच के बाद पुलिस को पता चला कि छात्र दिल्ली में है। शनिवार देर रात पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया।

क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के मुताबिक , पूछताछ में सामने आया कि नाराजगी के कारण वह घर छोड़कर चला गया था और खुद ही अपनी स्कूटी व किताबें जलाकर जंगल में छोड़ दी थीं। फिलहाल पुलिस ने छात्र को उसके परिजन को सौंप दिया है। इस घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
2
+1
1
+1
1
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें