हल्द्वानी: तीन महीने पहले हुई थी शादी, आज रामपुर रोड के जंगल में लटकता मिला युवक का शव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 19 वर्षीय शुभम कश्यप के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली का निवासी था। जानकारी के अनुसार, शुभम हाल ही में तीन महीने पहले ही शादी कर जीतपुर नेगी क्षेत्र में पत्नी के साथ किराए पर रहने आया था।

रविवार शाम राहगीरों ने जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकते देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ad

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। लोगों के मन में यही सवाल कौंध रहा है कि आखिर शुभम ने ऐसा कदम क्यों उठाया होगा?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें