हल्द्वानी: क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी भंग होने के बाद अब नई कार्यकारिणी के गठन की तैयारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी को भंग करने के आदेश जारी हुए हैं।तहसीलदार हल्द्वानी/प्रशासक, क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी ने बताया कि प्रकरण वाद संख्या- 29, वर्ष 2023-24 के क्रम में अध्यक्ष क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी, हल्द्वानी द्वारा पारित आदेश के क्रम में समिति को तत्काल भंग करते हुए पूर्णतः निरस्त किया गया है तथा एक माह के अंदर पुनः नई कार्यकारिणी के गठन हेतु पुनः निर्वाचन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस आदेश के क्रम में क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी हल्द्वानी हेतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, पर्यवेक्षक व संरक्षक और 04 सदस्य कार्यकारिणी के पदों पर मध्यावधि चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन हेतु आगामी 20 दिसंबर, 2025 की तिथि नियत की गई है।

Ad

क्रियाशाला सेवा समिति चुनाव प्रक्रिया में एक व्यक्ति एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है। निर्वाचन प्रक्रिया क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी, हल्द्वानी के परिसर में संपन्न होगी। निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, हल्द्वानी को चुनाव अधिकारी नामित किया गया है।

क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी हल्द्वानी के निर्वाचन हेतु नामांकन तिथि 16 दिसंबर, नाम वापसी की तिथि 17 दिसंबर, स्क्रूटनी की तिथि 18 दिसंबर और वोटिंग/काउंटिंग की तिथि 20 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें