हल्द्वानी: वो कहता रहा मेरी जान को खतरा है… पुलिस ने किया अनसुना और हो गई अनहोनी : ललित जोशी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। प्रमुख राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कमलुवागांजा में रामलीला मंचन के दौरान अधिवक्ता की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है और असीम दुख की इस घड़ी में परिवार और बच्चों के साथ खड़े होकर संवेदना प्रकट की है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उमेश एक होनहार अधिवक्ता थे। उमेश ने मुखानी थाने में करीब पांच महीने पहले पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि उन्हें जान का खतरा है। इतना ही नहीं उमेश ने हत्यारे के नाम का अंदेशा जताकर पुलिस से मदद की आस लगाई थी लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में ले लिया।

ललित जोशी ने कहा कि अगर पुलिस उस दिन उमेश की तहरीर को गंभीरता से ले लेती तो आज उमेश की हत्या नहीं होती। आरोप लगाया कि व्यक्ति विशेष पर संदेह जताए जाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें कोई सुरक्षा तक नहीं दी। आज अधिवक्ता उमेश नैनवाल के हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि नैनीताल जिले में पुलिस की कार्यशैली लगातार सवालों के घेरे में हैं। जब एक अधिवक्ता की सुनवाई पुलिस नहीं कर सकती तो आम आदमी के न्याय का क्या होगा, समझा जा सकता है।

बताते चलें कि सोमवार रात करीब 11 बजे जब अधिवक्ता उमेश नैनवाल का 12वीं में पढ़ने वाला बेटा आदित्य रामलीला में परशुराम लीला का मंचन कर रहा था, तब उन पर उन्हीं के तहेरे भाई दिनेश नैनवाल ने उन पर गोली चलाकर जीवनलीला समाप्त कर दी और फरार हो गया। अधिवक्ता उमेश अपने पीछे पत्नी और दो बेटों और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
3

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें