हल्द्वानी: अलविदा कर्नल रौतेला! दोबारा जन्म लेकर फिर एक साथ भारत माता की सेवा करेंगे 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पावन चित्रशिला घाट पर बुधवार को मां भारती के वीर सपूत कर्नल पीएस रौतेला को अंतिम विदाई दी गई। जाट रेजिमेंट की सम्मान गारद ने पुष्प चक्र अर्पित कर ससम्मान अंतिम संस्कार किया। कर्नल रौतेला के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या मे सेवानिवृत अधिकारी, सरदार साहिबान और जवान मौजूद रहे।

मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित बटगल रौतेला और वर्तमान में हल्द्वानी के रूपनगर क्षेत्र निवासी कर्नल पूरन सिंह रौतेला लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने नोएडा के जेपी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अंतिम विदाई के दौरान उनके हमउम्र अधिकारी बहुत भावुक नजर आए। कर्नल मनोहर सिंह चौहान, वीर चक, सेना मैडल विजेता ने बताया कि उन्होंने अपना एक जिगरी दोस्त, बहादुर सैनिक, सरल स्वभाव और दयालु इंसान खो दिया लेकिन उनके जज्बे को सलाम है कि वे कह रहे थे कि अगला जन्म लेंगे और फिर एक साथ भारत माता के सेवा करेंगे।

उन्होंने बताया कि कर्नल रौतेला ने 1968 मे भारतीय सेना की 6 जाट में कमीशन प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने 1971 की भारत पाकिस्तान युद्ध सहित अनेक युद्धों मे सक्रिय रूप से भाग लिया और सेना मुख्यालय सहित अनेक पदों पर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। सेवानिवृति के बाद वे हल्द्वानी मे बस गए।

कर्नल मनोहर सिंह चौहान ने बताया कि कर्नल रौतेला सज्जन व्यक्तित्व के धनी थे जो सदा दूसरों की खुले दिल से सहायता करते थे। प्रत्येक सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर उनकी भागीदारी रहती थी। चाहे समाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह हो या निर्धन छात्रों को छात्रवृति हो, सदा कर्नल रौतेला का योगदान याद रहेगा।

इसके साथ ही कर्नल रौतेला क्षत्रिय महासभा के समर्पित कार्यकर्ता भी थे। उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार के प्रति वे बेहद गंभीर थे इसलिए उन्होंने कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ 15 वर्षों तक एक सिक्योरिटी और प्लेसमेंट एजेंसी संचालित की जिससे बहुत पूर्व सैनिकों के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया।

कर्नल रौतेला की अंतिम विदाई में जनरल इंद्राजीत सिंह बोरा, विशिष्ट सेवा मैडल, ब्रिगेडियर बीरनाथ रावल, कर्नल मनोहर सिंह चौहान, कर्नल सीके चौधरी, कर्नल आरएस राना, कर्नल बीएस राना,कर्नल जीएस बिष्ट, कर्नल डीडी पाठक, कर्नल वीरेंद्र सिंह ढेला, सेना मैडल, कर्नल डीके शाह, कर्नल रजवार समेत अनेक गौरव  सेनानियों के साथ बड़ी संख्या मे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

कर्नल बीडी कांडपाल, संरक्षक जिला पूर्व सैनिक लीग ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रेस 15 न्यूज की पूरी टीम की ओर से मां भारती के वीर सपूत कर्नल पीएस रौतेला को भावभीनी श्रद्धांजलि… शत शत नमन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें