

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आमतौर पर राजनीति में ऐसी तस्वीर कम ही देखने को मिलती है जब चुनाव के बाद पांच साल तक नेताजी जनता के बीच मौजूद रहते हों।
चुनाव के वक्त नेताजी हाथ जोड़कर जनता के बीच घर घर पहुंचते हैं। लोकलुभावन वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने या हारने के बाद नेताजी जनता को भूल से जाते हैं। लेकिन इस सोच को हल्द्वानी में बदला है वॉर्ड नौ से पार्षद का चुनाव लड़ने वाले गिरीश नैनवाल ने।
भले ही वॉर्ड नौ से पार्षद का चुनाव परिणाम गिरीश नैनवाल के हक में न आया हो लेकिन वार्ड की जनता के प्रति अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे हैं।
इसी क्रम में आज गिरीश नैनवाल के सहयोग से वार्ड नौ निशांत विहार कॉलोनी में निशुल्क होम्योपैथी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से शाम तक सैकड़ों लोगों ने बेस हॉस्पिटल में वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. भावना जोशी से अपनी बीमारी का इलाज पाया। शिविर में रोगियों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
शिविर में अधिकतर लोग डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, गठिया, एलर्जी, आंखों की रोशनी, गर्दन दर्द, साइटिका जैसी बीमारियों को लेकर पहुंचे। जिन्हें डॉ. भावना जोशी ने कुशल परामर्श देकर निशुल्क दवाएं दीं। साथ ही खानपान और जीवनशैली को लेकर परहेज भी बताए।
डॉ. भावना जोशी ने भी समाजसेवी गिरीश नैनवाल के योगदान को सराहा। इस दौरान निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ पाकर वॉर्ड के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गिरीश नैनवाल ने राजनीति के मायने ही बदल दिए हैं।
किन्ही वजहों से पार्षद का चुनाव परिमाण पक्ष में नहीं रहा लेकिन गिरीश नैनवाल ने अभी तक समाजसेवा से नाता नहीं तोड़ा है। वॉर्ड नौ में गिरीश नैनवाल जैसे समाजसेवी का होना लोगों के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष राजीव शाह, फार्मासिस्ट महिराज सिंह, राजेन्द्र थापा, पवन थापा, राजेन्द्र कुमार, प्रदीप मौर्य, मनोज ढैला, नीरज थापा, विनय जोशी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।


