
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अगर आप भी फोन पर आने वाले हर लिंक को बिना देखे परखे क्लिक करने के आदि हैं तो यह खबर आपकी आंखें खोलने वाली है।
फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में APK लिंक भेजकर मोबाइल हैक कर चूना लगाने वाले चार शातिर गिरफ्त में आए हैं।
15 नवंबर को पुलिस टीम ने नैनीताल रोड पर दोगांव के पास रात्रि में वाहन HR98 P/1642 (NEXON) को रोककर चेक किया। वाहन में बैठे 04 युवक संदिग्ध पाए जाने पर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कुल 11 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 03 QR कोड, 02 चेक बुक, 01 क्रेडिट कार्ड, 09 डेबिट कार्ड बरामद हुए।
दस्तावेज़ों और QR कोड पर दर्ज विवरण संदिग्ध पाए जाने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते थे।
इसके बाद मोबाइल हैक कर खाते में आने वाले लेन-देन की जानकारी लेकर कमीशन के लालच में खातों का दुरुपयोग कर ठगी की रकम विभिन्न खातों में मंगाते थे, जिन्हें ये “होल्डर” कहते थे ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें।
बरामद 03 QR कोड में से एक QR कोड पर दर्ज खाता संख्या थाना शाहदरा दिल्ली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 22/2025 से संबद्ध पाई गई, जिस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरोह के उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में ₹ 3,37,22,881 का लेनदेन पाया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता
1. शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल उम्र 29 वर्ष — निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक)
2. पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल उम्र 23 वर्ष — निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर
3. ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष — निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद
4. मोहित राठी पुत्र स्व. श्रीराम राठी, उम्र 25 वर्ष — निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम
बरामद मोबाइल फोन
1- शुभम गुप्ता
• Samsung Galaxy Fold-5
• Samsung Z Fold
• Oppo Reno 6 Pro
2- पियूष गोयल
• Samsung Galaxy A22 5G
• Vivo V30
3- ऋषभ कुमार
• iPhone 12
4- मोहित राठी
• iPhone 13
• Hero 600 Keypad Phone
वाहन की पिछली सीट से
• OnePlus 6
• Realme 3 Pro
• Vivo 1818
• 09 सिम कार्ड
वाहन NEXON HR98P/1642 सीज









