हल्द्वानी: पेयजल किल्लत से जूझ रहे लालडांठ की तिलक नगर फेस वन कॉलोनी के परिवारों को मिला ईई का भरोसा, जगी उम्मीद 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। लालडांठ की तिलक नगर फेस वन कॉलोनी में महीने भर से पेयजल संकट से जूझ रहे करीब 30 परिवारों के लिए राहत की खबर है।

पेयजल किल्लत को दूर करने की आस में कॉलोनी के जागरूक लोगों का एक दल जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता रविशंकर लोशाली से उनके तिकोनिया स्थित कार्यालय में मिला।

Ad

ईई को सौंपे ज्ञापन में कॉलोनी के लोगों ने कहा कि करीब महीने भर से गौला की पेयजल सप्लाई बाधित है। ऐसे में निजी टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। लोगों की शिकायत पर ईई ने तत्काल जेई को कॉलोनी में टैंकर भेजने के निर्देश दिए।

इतना ही नहीं अधिशाषी अभियंता रविशंकर लोशाली ने जेई और एई के साथ कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने ट्यूबवेल से कॉलोनी के लिए नई लाइन बिछाने का भरोसा दिया। अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जेई सती ने ट्यूबवेल से कॉलोनी तक नापजोख की।

बताते चलें कि वर्तमान में कॉलोनी में 50 से अधिक परिवारों के लिए एक छोर से गौला तो दूसरे छोर ट्यूबवेल की सप्लाई है। बीते एक माह से बरसात के बाद गौला की सप्लाई बाधित है तो ट्यूबवेल की पानी भी आधी कॉलोनी तक सिमट जा रहा है।

ईई ने बताया कि गौला में सिल्ट और अन्य गंदगी आने से सिंचाई विभाग की ओर से सप्लाई रोकी जा रही है। इस वजह से एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई हो रही है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी सप्लाई सुचारू करने के लिए बात की जाएगी।

उन्होंने बताया कि तिलक नगर फेस वन कॉलोनी में 20 से 25 परिवारों को नियमित तौर पर टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पेयजल किल्लत के लिए ट्यूबवेल से नई पेयजल लाइन बिछाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जल्द ही कॉलोनी के लोगों को पेयजल दिक्कत से निजात मिल जाएगी।

कॉलोनी के शरद कांडपाल, उमेश बिष्ट, जयनंदन सिंह अधिकारी, भुवन बिष्ट, सुरेश चंद्र उप्रेती, सुरेश चंद्र सुयाल, सुरेश पाठक, विजय रौतेला,सुंदर लाल चौधरी, गणेश मठपाल, नवीन तिवारी, प्रताप सिंह भैसोड़ा ने जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता रवि शंकर लोशाली का आभार जताया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें