हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है। यह बात हर शराब की बोतल में लिखी रहती है लेकिन फिर भी शौकीन और लती शराब पीते हैं। सरकार के खजाने को भी शराब भरती हैं।
लेकिन जब शराब के नशे में लोग नियम कायदे भूल जाएं और बहक जाएं तो दिक्कत हो जाती है। दिक्कत भी ऐसी कि पुलिस चालान के साथ साथ सार्वजनिक तौर पर पहचान उजागर कर धुलाई से भी नहीं चूकती।
देखें वीडियो: शराब के नशे में मिलाया 108, अब मांगनी पड़ी माफी
बीते तीन जनवरी को बच्चीनगर कठघरिया निवासी सौरभ बिष्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ। ठंड का सीजन है, ऐसे में शराब पीने का भी बहाना मिला हुआ है। शराब के झोंक में सौरभ ने पुलिस का आपातकालीन नंबर 112 मिला दिया और सूचना दी कि उस पर कोई व्यक्ति गाड़ी में बैठकर फायरिंग कर रहा है।
पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, सूचना संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद मुखानी पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
मौके पर जांच और सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ करने पर यह पाया गया कि सूचना झूठी थी। सौरभ बिष्ट ने नशे में जानबूझकर झूठी जानकारी दी गई।
जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले सौरभ बिष्ट निवासी बच्चीनगर कठघरिया के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा। और भविष्य में ऐसी हरकत करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड कर सौरभ बिष्ट से झूठी सूचना के लिए माफी मंगवाई।
नैनीताल पुलिस की अपील की है कि झूठी सूचनाएं देना कानूनन अपराध है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी। डायल 112 को सदुपयोग करें।