
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय नैनीताल के भ्रमण कार्यक्रम पर रविवार 28 सितम्बर को पंहुच रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार 28 सितम्बर, 2025 को नैनीताल जनपद के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रातः 09:40 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10:40 बजे अस्थाई हेलीपैड, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार मैदान, बीरभट्टी, नैनीताल पहुंचेंगे। जहॉं वह पूर्वाह्न 11:00 बजे: प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11:45 से 13:05 बजे तक विद्यालय के ‘नव-प्रभात सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग करने के उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 01:45 बजे पार्वती प्रेमा जगाती बीरभट्टी नैनीताल हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

