हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हमारे समाज में वो लोग भी हैं जो बेजुबान जानवरों को पाने घर का सदस्य मानते हैं फिर चाहे वो गाय हो या बिल्ली, डॉग…बेजुबान जानवरों से ये अटूट रिश्ता कहीं न कहीं हमारे मन मस्तिष्क की उस सजगता को परिलक्षित करता है जो हमें इंसान कहने का गौरव देती है।
इन सबके बीच समाज में वो चंद लोग भी हैं जो कहने को तो इंसान हैं लेकिन उनकी हरकतें ऐसी हैं कि वो इंसान कहने लायक नहीं। ये लोग बेजुबान जानवर तो छोड़िए इंसानों की भावनाओं तक को कचोटने से बाज नहीं आते।
बेजुबान जानवरों को बेवजह पत्थर मारना, उन्हें चोटिल करना उनका हर दिन का शौक होता है। ऐसा करके इन दो पैरों वाले जानवरों को बड़ा सुख मिलता है। और सोशल मीडिया के दौर में ये अपनी कई बार इस टुच्ची हरकत का वीडियो अपने जैसे कई दरिदों तक भेजना नहीं भूलते। और फिर बेजुबान को परेशान करते इंसानियत के दुश्मनों की वो शर्मिंदा करने वाली हरकत हर मोबाइल में आ जाती है।
अब जबकि दीपोत्सव की खुशियां बिखरी हुई हैं, ऐसे में एक बार फिर वो बेजुबान जो सड़कों में घूमते हैं उनकी जिंदगी खतरे में है। क्योंकि कई दो पैरों के जानवर उनके आसपास घूम रहे होंगे। ऐसे में कुमाऊं के सबसे बड़े अधिकारी आईएएस दीपक रावत ने बेजुबानों की पीढ़ा समझी है।
आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली के पर्व पर प्रायः यह देखा गया है कि पशुओं के साथ क्रूरता का व्यवहार किया जाता है। कुत्ते अथवा गधे की पूंछ पर पटाखे बांधकर फोडे जाते हैं जो पशुओं के लिए बहुत की कष्टदायक होता है, जिससे न केवल पशुओं को चोट पहुंचती है, साथ ही जान का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है, जो कि अत्यधिक निदंनीय है। वहीं दूसरी ओर आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
आयुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के पर्व पर इस बात पर गम्भीरता से ध्यान दिया जाय कि गली मोहल्लों में आतिशीबाजी के दौरान किसी भी पशु, जानवर को कोई नुकसान न होने पाये।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा आतिशबाजी से किसी पशु को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति को इस प्रकार की घटनाएं रोकने हेतु पूर्व में सचेत रहने के निर्देश दिये हैं।