

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी से कुछ दूरी पर स्थित गौलापार क्षेत्र में लंबे समय से संचालित अवैध मेडिकल दुकानों एवं क्लीनिकों पर शुक्रवार को अधिकारियों की नजर पड़ ही गई।
जिसके बाद अधिकारियों का दलबल आज गौलापार में पहुंच गया। डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलिक के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के दौरे से हड़कंप की स्थिति बन गई।
इस दौरान एक बंगाली क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उसे बंद कराया गया एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौके पर ही उसका नियमानुसार चालान भी किया गया।
इसके अतिरिक्त, पाँच मेडिकल दुकानों की गहन जांच की गई, जिनमें कुछ अनियमितताएं पाई गईं। इन दुकानों को ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है कि जनसामान्य को सुरक्षित एवं प्रमाणिक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हों।
इस हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है जो भविष्य में भी नियमित रूप से की जाएंगी, ताकि अवैध रूप से कोई क्लीनिक संचालित ना करे।



