

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। मेहनत और हौसले की कहानी न सिर्फ दिल को छूती है, बल्कि यह यकीन भी दिलाती है कि प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती।
गेल (इंडिया) लिमिटेड की सीएसआर पहल गेल उत्कर्ष सुपर 50 कोचिंग हल्द्वानी ने एक बार फिर साबित किया है कि अगर राह दिखाने वाला मिल जाए, तो सफलता की चोटी फतह की जा सकती है।
देखें वीडियो : गेल उत्कर्ष सुपर 50 की शानदार पहल, निशुल्क कोचिंग से विद्यार्थियों के सपने गढ़ रहा 🔴🔴👇👇
जेईई मेन्स 2025 के नतीजों में हल्द्वानी केंद्र से पढ़े 50 में से 41 छात्रों ने सफलता हासिल कर JEE Advanced के लिए क्वालिफाई किया है। यानी 82% सफलता दर!
ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, ये उन सपनों की गवाही है, जो तंग गलियों से निकलकर आईआईटी की चौखट तक पहुंचे हैं।
2018 में शुरू हुए इस आवासीय कोचिंग प्रोग्राम ने अब तक 237 छात्रों को फ्री और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है, जिनमें से 220 छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों (IIT, NIT, IIIT आदि) में दाख़िला पा चुके हैं। इन छात्रों में ज्यादातर ऐसे हैं, जिनकी पारिवारिक आय सालाना ₹4 लाख से भी कम है।
यह कोचिंग सिर्फ पढ़ाई नहीं, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का पाठ भी पढ़ाती है। यहां शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को बदलने वाला अनुभव बनती है।
इन बच्चों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और गेल की संवेदनशील सोच ने मिलकर इस क्षेत्र में शिक्षा का जो दीप जलाया है, वो न जाने कितनी और ज़िंदगियों को रोशन करेगा।
गेल उत्कर्ष सुपर 50 के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष पंत ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।
गेल उत्कर्ष हल्द्वानी की पूरी टीम और सफल विद्यार्थियों को प्रेस 15 न्यूज की पूरी टीम की ओर से उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं…



