(चिंताजनक) हल्द्वानी: 20 – 21 उम्र वाले युवा बन रहे नशा तस्कर, दो फिर पकड़े गए 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। होली का त्यौहार ज्यों ज्यों नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। चिंता की बात ये है कि नशा तस्करी में 20 – 21 उम्र वाले युवा शामिल हो रहे हैं।

ऐसे में ये तय है कि अगर मां बाप ने अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य चिंताजनक और दुखदाई होगा।

बीते रोज चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जो शार्टकट में अमीर बनने के लिए अफीम ठिकाने लगा रहे थे।

हल्द्वानी के रामलीला मैदान के पास हीरो एचएफ डीलक्स UK 18R-1301 बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनकी जेब से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो अफीम की ये खेप ढकिया उधमसिंह नगर के रहने वाले अनुराग कश्यप नाम के शख्स से लेकर आए हैं। और इसे हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे।इससे पहले गिरफ्तार हो गए।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये है नशे के सौदागरों का नाम पता

1- अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर

2- बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें