हल्द्वानी/देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। दीपावली खुशियों का त्योहार है। ऐसे में समाज में हर कोई खुशहाल बने और खुशहाली पूरे समाज में फैले यही कामना है। पिछले तीन साल से मुनाफे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी इस दिवाली खुशखबरी मिली है।
उत्तराखंड शासन ने रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ा दिल दिखाया है। परिवहन निगम ने रोडवेज के स्थायी कर्मचारियों के लिए दिवाली पर 6908₹ बोनस का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, विशेष श्रेणी, संविदा चालक परिचालकों को 1184 ₹ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परिवहन निगम में कार्यरत 4800 ग्रेड-पे तक के स्थायी कर्मचारियों को दिवाली तदर्थ बोनस के तौर पर 6908 रुपये की राशि मिलेगी।
सभी कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान संबंधित डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा। वहीं, निगम के विशेष श्रेणी, संविदा चालक परिचालक व तकनीकी कर्मचारियों को 2023-24 की उत्पादकता के आधार पर 1184 ₹ का विशेष दिवाली प्रोत्साहन दिया जाएगा।
चालक-परिचालक के लिए मैदानी मार्गों पर 56 हजार, पर्वतीय मार्गों पर 36 हजार और मिश्रित मार्गों पर 46 हजार किलोमीटर अर्जित करने पर यह प्रोत्साहन दिया जाएगा। अर्जित किलोमीटर की गणना में अप्रैल 2023 के बाद जिस किलोमीटर के आधार पर वेतन का भुगतान किया गया है, वह शामिल किया जाएगा।
फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि महंगाई के दौर में मुनाफे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को इस दिवाली बोनस से कुछ राहत तो जरूर मिलेगी।