Good News: अब पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच शुरू हुई हेली सेवा, 20 मिनट में इधर से उधर

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। अब पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच यात्री और पर्यटक हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे। दोनों जिलों के बीच पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई है। सिर्फ 20 मिनट में पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा की दूरी तय हो जाएगी। टैक्सी और बस में चार से पांच घंटे का समय लगता है।

यह हेली सेवा हफ्ते के सातों दिन नियमित तौर पर संचालित होगी। हर दिन हेलीकॉप्टर दोनों जिलों के बीच दो फेरे लगाएगा।

हेरिटेज एविएशन कंपनी के मुताबिक, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच सात सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन किया गया है। पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा पहुंचने के लिए यात्री को जीएसटी सहित 2625 रुपये एक तरफ का किराया चुकाना होगा।

मंगलवार को हेरिटेज एविएशन ने अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की। कंपनी के मुताबिक पहली बार इस रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन शुरू हुआ है।

हालाकि, पहले दिन दोनों फेरों में हेलीकॉप्टर को पिथौरागढ़ से एक भी यात्री नहीं मिला जबकि हर फेरे में एक-एक यात्री को लेकर हेलीकॉप्टर वापस लौटा।

कंपनी के मुताबिक हर रोज हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ से सुबह 10 बजे पहली उड़ान भरकर 10:15 बजे अल्मोड़ा पहुंचेगा। पांच मिनट इंतजार के बाद 10:20 बजे वापस लौटकर 10:40 बजे पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पर उतरेगा। दूसरे फेरे के लिए पिथौरागढ़ से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर दो बजे अल्मोड़ा के टाटीक हेलीपैड पर उतरेगा। 2:05 बजे उड़ान भर 2:25 बजे वापस पिथौरागढ़ पहुंचेगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें