उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, UKSSSC ने जारी किया भर्ती का विज्ञापन, जानें पूरी जानकारी

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस15 न्यूज। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूकेएसएसएससी ने सहायक भंडारी के 24 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक भंडारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। आवेदन प्रक्रिया के समापन के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 21 से 23 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी।

योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद् /उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद से किसी इंजीनियरिंग व्यवसाय में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। या किसी इंजीनियरिंग ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो एवं हिंदी व कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान हो।

आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 300 रुपये जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस के लिए 150 रुपए तय किया गया है।

इस भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या कुछ इस तरह है।अनारक्षित/सामान्य – 14, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS– 02, अन्य पिछड़ा वर्ग OBC– 03, अनुसूचित जाति SC – 05, अनुसूचित जनजाति ST – 01 है।

आवेदन प्रारंभ तिथि 28 मार्च 2024 है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। आवेदन संपादित करने की तारीख 21 से 23 अप्रैल 2024 है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से 81,100 रुपए वेतन दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें