बड़ी खबर: गिरिजा शंकर जोशी बने नैनीताल के जिला सूचना अधिकारी, हल्द्वानी की जिम्मेदारी संभालेंगी प्रियंका 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। शासन की ओर से किए गए जिला सूचना अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब प्रियंका जोशी के स्थान पर गिरिजा शंकर जोशी नैनीताल जिले के नए जिला सूचना अधिकारी होंगे।

गिरिजा शंकर जोशी पूर्व में चंपावत जिले के जिला सूचना अधिकारी थे। उन्हें इसके साथ ही हल्द्वानी मीडिया सेंटर का भी प्रभार दिया गया था।

बीते दिवस हुए स्थानांतरण आदेश में उन्हें मीडिया सेंटर की जिम्मेदारी दी थी, जबकि प्रियंका को डीआईओ बनाया गया था। अब इसमें संशोधन कर दिया गया है जिसके तहत गिरजा को डीआईओ व प्रियंका जोशी को मीडिया सेंटर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी है।

बताते चलें कि विनम्र और कुशल कार्यशैली के लिए  जाने जाने वाले गिरिजा शंकर जोशी पिछले कुछ समय से हल्द्वानी में बतौर प्रभारी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस दौरान पत्रकारिता की चुनौतियों को लेकर गिरिजा शंकर जोशी की सकारात्मक पहल ने नैनीताल जिले के पत्रकारों में भी उत्साह भरा है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें