गढ़वाली फिल्म “द्ववी होला जब साथ” 04 अप्रैल से देहरादून में दर्शकों के बीच, अभिनेत्री अंकिता परिहार की अपील (VIDEO)

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड के सिनेमा को चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है।

लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि दीप की गढ़वाली फिल्म “द्ववी होला जब साथ” 4 अप्रैल से मॉल ऑफ़ देहरादून में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म में अभिनय कर रहीं उत्तराखंड सिनेमा की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता परिहार इससे पहले निर्देशक अनुज जोशी की गढ़ कुमों उत्तराखंडी फिल्म में अभिनेता संजू सिलोड़ी के साथ अपने शानदार अभिनय से सिनेमा प्रेमियों की वाहवाही लूट चुकी हैं।

देवभूमि उत्तराखंड के सैनिक परिवार की पृष्ठभूमि से जुड़ी “द्ववी होला जब साथ” गढ़वाली फिल्म में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता परिहार के साथ अभिनेता मनीष डिमरी, अमित भट्ट समेत कई दिग्गजों ने अभिनय किया है।

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर अमित दीक्षित हैं। इस फिल्म में बेहतरीन गीतों के साथ उत्तराखंड की शानदार लोकेशन का दीदार होगा।

फिल्म “यु कनु रिश्ता”, “संस्कार”, “माटी पछयाण”, “गढ़ कुमों” में चला अभिनेत्री अंकिता परिहार के अभिनय का जादू

अभिनेत्री अंकिता परिहार इससे पहले उत्तराखंडी फिल्म यु कनु रिश्ता, संस्कार, माटी पछयाण, गढ़ कुमों समेत कई फिल्मों और म्यूजिक विडियोज में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। साल 2023 में 11वें YUCA अवॉर्ड्स में अंकिता परिहार ने उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया।

11वें YUCA अवॉर्ड्स में अंकिता परिहार ने उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया।

ऐसे में एक बार फिर दर्शक आने वाली चार अप्रैल को मॉल ऑफ़ देहरादून में रिलीज होने जा रही “द्ववी होला जब साथ” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अभिनेत्री अंकिता परिहार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में “द्ववी होला जब साथ” फिल्म को लेकर खास अपील भी की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की सैन्य भूमि और महान सैनिकों से जुड़ी है।ऐसे में सैनिक परिवार से जुड़े लोगों के साथ हर उत्तराखंडी के लिए यह फिल्म बेहद खास है।

सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता परिहार ने दर्शकों से उत्तराखंडी सिनेमा जगत और इससे जुड़े कलाकारों और फिल्म यूनिट के हौसले को बढ़ाने के लिए “द्ववी होला जब साथ” फिल्म को देखने मॉल ऑफ़ देहरादून में पहुंचने की अपील की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें