मैदान से हरीशताल पहुंचे गजराज, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

भीमताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों में हाथियों का मैदानों से पहाड़ों पर चढ़ने का क्रम बदस्तूर जारी है। आज भीमताल के समीप हरीशताल तक दो हाथी पहुंचने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बाघ के बाद हाथियों का पहाड़ चढ़ना ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बनते जा रहा है।

नैनीताल जिले में भीमताल से लगे ओखला कड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले हरीशताल में दो हाथी दिखने से ग्रामीण दहशत में आ गए। पहाड़ी क्षेत्र में हाथी बहुत कम ही आया करते थे। पिछले कुछ समय से उनके व्यवहार में बदलाव आया और हाथी ज्योलिकोट के चोपड़ा और बल्दियाखान के देवीधुरा जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में दस्तक देने लगे।

Ad

हरीशताल पहुंचे हाथियों का वीडियो वायरल

आज हरीशताल में हाथी दिखे तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। हाथी गांव के नजदीक बने मंदिर के पास दिखाई दिए। ग्रामीणों ने बताया कि दो हाथी दिन के समय उनके गांव की तरफ आए लेकिन को नुकसान नहीं किया।

उन्होंने आशंका जताई है कि अपने व्यवहार के अनुरूप हाथी कहीं गांव के घरों और खेतों को नुकसान न पहुंचाए, इसलिए इन्हें वापस मैदानों को खदेड़ने जरूरी है। वीडियो में हाथी चरते हुए नजर आ रहे हैं। इन क्षेत्रों में मैदानों से चढ़कर कॉर्बेट के बाघ भी अक्सर दिखाई देते हैं।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें