बाबा के कैंची धाम पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति, दिव्य चमत्कारों को सुना

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। कैंचीं धाम मंदिर के दर्शनों को सोमवार दोपहर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। मंदिर के व्यवस्थापक ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा की चमत्कारी और लीलाओं से भरी कहानियां सुनाई।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद वो हल्द्वानी होते हुए मोटर मार्ग से सीधे कैंची धाम आश्रम पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे में कैंची धाम दर्शनों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति आराम की मुद्रा में दिखे। सवेरे 11 बजे पूर्व राष्ट्रपति की फ्लीट अपने निर्धारित मार्ग में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली।

Ad

इस दौरान आम लोगों के ट्रैफिक मार्गों में डाइवर्जन कर उन्हें अन्यत्र मार्गों से अपने गंतव्यों के लिए विदा किया गया। मंदिर पहुंचने के बाद पूर्व राष्ट्रपति को मंदिर के दर्शन कराए गए और उन्हें आश्रम से जुड़ी पुरानी जानकारियां दी गई। मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को कुछ समय के लिए कतार में लगवाकर रोक दिया गया।

पूर्व राष्ट्रपति के साथ मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप साह रहे, जिन्होंने उन्हें बाबा से जुड़ी कई अद्भुत चमत्कारी और लीलाओं से भरी कहानियां सुनाई।

इस दौरान वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी विनोद जोशी भी उनके साथ रहे। बाबा के दर्शनों को अकेले पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें