
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी लगातार नशे का गढ़ बनते जा रहा है। युवा पीढ़ी हर दिन नशे के गर्त में धंस रही है।
ऐसे में अगर अभिभावकों ने अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले सालों में हल्द्वानी की तस्वीर भयावह और दुखदाई होगी। यह बात आपको डराने के लिए आगाह करने के लिए है।
आज 340 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो रोडवेज की बस से नशीले इन्जेक्शनों और स्कूटी से चरस की तस्करी करते थे।
लालकुआं के सुभाष नगर बैरियर पर रोडवेज बस यूके-06पीए-1371 से 05 तस्करों को 340 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नशीले इंजेक्शन की खेप रिच्छा जनपद बहेड़ी से रिहान नाम के व्यक्ति से खरीद कर हल्द्वानी और आसपास में ठिकाने लगाने जा रहे थे।
ये है नशे के सौदागरों की पहचान
1- मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन निवासी लाइन नंबर 14, कस्बान मस्जिद के पीछे, वनभूलपुरा, 02 अभियोग एनडीपीएस
2- रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी लाइन नंबर 17, गफूर हलवाई के पास, बनभूलपुरा, 02 अभियोग एनडीपीएस
3- मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा नैनीताल, 02 अभियोग चोरी
4- फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी लाइन नंबर 17, लाल स्कूल के पास, बनभूलपुरा
5- मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के सामने, बनभूलपुरा, 03 अभियोग एनडीपीएस
