हे राम! हल्द्वानी में लूट को “प्रणाम”

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। सिस्टम का बुरा हाल देखना हो तो कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी चले आइए। यहां अधिकारी क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं, कोई देखने वाला नहीं है। सरकारी नियमों के आड़ में आम आदमी की बलि देने को हर कोई आतुर है।

ताजा मामला वाहन फिटनेस से जुड़ा है। अगर आपको याद हो पिछले साल जुलाई में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एटीएस फिटनेस सेंटर में वाहन फिटनेस के नाम पर गुंडई, अराजकता और भ्रष्ट्राचार का खुलासा हुआ था।

देखें वीडियो : हल्द्वानी में सिस्टम के सताए व्यावसायिक वाहन मालिकों और चालकों की पीड़ा सुनिए 👇👇👇👇👇🔴🔴🔴🔴🔴

जुलाई 2024 में एटीएस सेंटर में एक ट्रांसपोर्टर के वाहन फिटनेस बार-बार फेल करने के बाद ट्रक मालिक के साथ मारपीट करने और बंधक बनाने की घटना के बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भारी विरोध कर दिया था।

तब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत भी जांच के लिए इस सेंटर में पहुंचे थे। उनकी जांच में भी एटीएस सेंटर की कई खामियां उजागर हुई थीं। जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश भी दिए।

जिसके बाद परिवहन विभाग ने पुरानी प्रक्रिया के तहत गौलापार में ही फिटनेस परीक्षण करना शुरू कर दिया था। इसकी फीस आरटीओ कार्यालय में कटती थी।

मगर अब 1 मार्च 2025 से पुरानी प्रक्रिया को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। हवाला दिया जा रहा है कि भारत सरकार के नए आदेश के अनुसार अब एटीएस सेंटर में ही फिटनेस परीक्षण होगा। परिवहन विभाग में इस पोर्टल बंद हो गया है और फीस भी जमा नहीं हो पा रही है।

सवाल उठ रहा है कि जिस निजी कंपनी पर अराजकता, गुंडई और भ्रष्ट्राचार के आरोप थे, आखिर फिर उसी कंपनी को दोबारा कैसे फिटनेस का जिम्मा सौंप दिया गया? आखिर आरोपी कम्पनी के खिलाफ क्या जांच हुई? जांच में क्या निकला? ये वाहन मालिकों और चालकों को कौन बताएगा?

ऐसे तमाम सवाल हैं जो हल्द्वानी में निजी कंपनी को सौंपे गए एटीएस फिटनेस सेंटर को लेकर उठ रहे हैं।

एटीएस फिटनेस सेंटर की मनमानी के खिलाफ हल्द्वानी में एकजुट हुए विभिन्न व्यावसायिक वाहन संगठनों के पदाधिकारी।

यही वजह है कि हल्द्वानी मालिक चालक समिति के नेतृत्व में आज नैनीताल रोड स्थित यूनियन परिसर में सभी व्यावसायिक वाहन मालिक समेत समस्त यूनियनों के पदाधिकारियों के की ओर से ATS Fitnes center के विरोध में बैठक का आयोजन किया गया। सभी ने एक सुर में कहा कि वाहन फिटनेस के नाम पर लूट के निजी अड्डे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि Parnam Auto Pvt. Ltd. जो पूर्व में भी आरोपी रहा है, जिसके लोगों के द्वारा हमारे वाहन मालिक, चालकों के साथ मारपीट की गई और जो अवैध वसूली का आरोपी रहा है, पुनः इसी व्यक्ति (ATS Center) को फिटनेस करने का एकाधिकार दे दिया गया। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

टैक्सी यूनियन से मुख्य संरक्षक महेश पाण्डेय ने कहा कि ATS (Parnam Auto Put.Ltd) में स्वयं कुमाऊं आयुक्त महोदय ने निरीक्षण किया था। जांच के निर्देश दिये गये थे। उस जाँच को अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?

बैठक में मौजूद सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि वाहन स्वामियों का उत्पीडन बंद होना चाहिए और अगर एटीएस से ही वाहन की फिटनेस होनी है तो इसे निजी हाथों के बजाय परिवहन विभाग के माध्यम से हो।

प्रेस 15 न्यूज से खास बातचीत में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि देश में दो जवान हैं एक जो बॉर्डर पर देश के दुश्मनों से लड़ रहा है और दूसरा अगर कोई है तो वो व्यावसायिक वाहन चालक जो दिन रात सड़क पर चलकर हर आमोखास की जरूरत को पूरा करता है। लेकिन आज वही ट्रांसपोर्ट मालिक और चालक सिस्टम की प्रताड़ना झेलने को मजबूर है।

मनोज भट्ट ने कहा कि एक तरफ फिटनेस के नाम पर दोबारा से लूट के अड्डे को चालू किया जा रहा है तो दूसरी तरफ ऑनलाइन चालान के द्वारा रही सही कसर पूरी हो रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने व्यावसायिक वाहन मालिकों को राजस्व प्राप्ति का जरिया भर बना दिया है।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो वाहन मालिक खास आत्महत्या को विवश हो जाएंगे।

उन्होंने चेताया कि अगर शासन प्रशासन ने हमारी सुध नहीं ली तो आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही अपने वाहन संभागीय परिवहन कार्यालय में जमा करने को मजबूर होंगे।

भविष्य की रणनीति के सवाल पर महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वो आरटीओ और कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देंगे और मुख्यमंत्री धामी तक न्याय की गुहार पहुंचाएंगे।

इधर, टैक्सी यूनियन हल्द्वानी के संरक्षक महेश पाण्डेय ने बताया कि आज महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मण्डल के अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट, मुख्य संरक्षक भरत भूषण, अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन अध्यक्ष आनन्द जी के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से समस्याओं को अवगत कराया गया  है। मुख्यमंत्री के द्वारा भरोसा दिलाया गया कि समस्याओं के समाधान करने हेतु हर सम्भव कोशिश की जायेगी।

बैठक में टैक्सी यूनियन से मुख्य संरक्षक महेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्याय मनोज भट्ट,  केमू से बृजेश तिवारी स्टेशन अधीक्षक, सुन्दर सिंह चौहान, टैम्पू यूनियन से अध्यक्ष डॉ. केदार पलडिया, ट्रक यूनियन से अध्यक्ष राकेश जोशी, महामंत्री गिरीश मेलकानी, रमेश जोशी, रोहित कुमार, गौतम मटियानी समेत सभी यूनियनों के मालिक, चालक शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें