त्यौहार नजदीक, हल्द्वानी में पुलिस सक्रिय, कुसुमखेड़ा का नवीन और बनभूलपुरा का पिंटू पकड़ा गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। दीपावली का त्योहार नज़दीक आते ही एक बार फिर पुलिस सड़कों पर सक्रिय है। वाहन चेकिंग जोरों से चल रही है। सट्टे की खाई-बाड़ी करने वालों को भी चुन चुनकर ढूंढा जा रहा है। अवैध सट्टा, जुआ खेलने और खिलवाने वालों के धरपकड़ अभियान ने भी तेजी पकड़ ली है। यानि हर साल की तरह इस बार भी त्यौहार में पुलिस चुस्तदुरुस्त है।

पुलिस गिरफ्त में नवीन कुमार सिंह।

आठ अक्टूबर को शाम के समय गन्ना सेंटर से आगे बार के पास से वाहन सवार एक युवक को 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्त में आए युवक की पहचान नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह निवासी कुसुमखेड़ा के तौर पर हुई।

Ad

नवीन के कब्जे से कुल 11 पेटी (66 पव्वे मैकडेवल व्हिस्की ,44 पव्वे 8 pm व्हिस्की , 24 बोतल Budweiser बीयर ,72 केन Budweiser बीयर, 19 हाफ मकडेवल विस्की, 33 पव्वे बकाडी लेमन रम ,37 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की, 12 बोतल कॅप्टन मॉर्गन रम बरामद हुई है, ऐसा नैनीताल पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है।

पुलिस गिरफ्त में मेराज अली उर्फ पिंटू।

इधर, आठ अक्टूबर को ही मेराज अली उर्फ पिंटू पुत्र मुनब्बर अली निवासी मौहम्मदी चौक इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई-बाडी करते हुए सट्टा पर्ची ,पैन, गत्ता, व नगदी 1510 ₹ बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में एफआईआर दर्ज हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें