
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में होने वाली एलीट महिला फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और खेल विभाग के अधिकारी नवनियुक्त जिलाधिकारी से मिले।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राज्य स्थापना के 25वीं वर्षगांठ पर होने वाले इस आयोजन को सफल बनाने में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।

नैनीताल स्थित कलेक्ट्रेट में जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नवीन टम्टा और फेडरेशन कप के आयोजक सचिव कमल जगाती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया।
प्रतियोगिता की महत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध कराने के लिए खेल सचिव और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दूरभाष से सम्पर्क किया। उन्होंने एसडीएम नवाज़िश ख़लिक़ को भी तैयारियों को पूर्ववत सुचारू रखने और डेलिगेशन से वार्ता कर हर संभव सहायता देने को कहा।
जिलाधिकारी ने 16 अक्टूबर को संबंधित अधिकारियों और स्टेक होल्डरों की स्थगित बैठक को अब 17 अक्टूबर को हल्द्वानी में कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की संख्या के साथ बॉक्सिंग के ऑफिसियल और अन्य आगंतुकों की संख्या जानी।
उन्होंने खाने, टैंट, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट आदि की व्यवस्था के लिए जानकारियां भी जुटाई। मिलने वालों में रंजीत थापा, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, कमल बिष्ट, मनोज कुमार, भगवत बिष्ट आदि मौजूद रहे।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)


