
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने भी प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने राजभवन परिसर में ध्वजारोहण किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और समर्पण को याद करते हुए कहा कि यह दिन हमें उनके साहस और देशप्रेम से प्रेरणा लेने का अवसर देता है।
कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया गया, जिसने सभी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।
