
हल्द्वानी/मोटाहल्दू, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी से कुछ दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में मोटाहल्दू चौराहे के पास प्राचीन शिव मंदिर लगातार चोरों के निशाने पर है। आज फिर चोरों ने दिनदहाड़े महादेव का कलश चोरी कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं लेकिन पुलिस है कि अपनी दुनिया में मग्न है। ऐसा लग रहा है मानो असामाजिक तत्वों को पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रह गया है।

स्थानीय निवासी समाजसेवी विक्की पाठक ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर मोटाहल्दू में यह लगातार चार महीने में चौथी घटना है जब चोरों ने शिवालय के कलश को चोरी किया हो।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे है। मोटाहल्दू क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे वह पैसे की लालच में जगह-जगह चोरी कर रहे हैं।
विक्की पाठक ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है और जल्द से जल्द चोरों और नशेड़ियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, भगवान के मंदिर में चोरी होने से क्षेत्रवासियों में भी रोष व्याप्त है।
