
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। हाल ही में हुए निकाय चुनाव में मतदाता सूची में बड़ी संख्या में वोटर्स के नाम कटे थे। लोगों में नाराजगी रही कि लोकतंत्र के अधिकार से उन्हें वंचित किया गया।
ऐसे में अब एक बार फिर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में वोटर्स के मन में संशय बना हुआ है कि कहीं इस बार भी उन्हें वोट के अधिकार से वंचित ने कर दिया जाए।
इस बीच मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने “मेरा वोट मेरा अधिकार” कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर से गठित उत्तराखंड मानवाधिकार संरक्षण समिति ने वोटरों की शिकायत के लिए ईमेल ([email protected]) और व्हाट्सएप नंबर (74528 94623) भी जारी किया।
समिति के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग, चुनाव प्रक्रिया और मतदाता के विवेक पर कोई सवाल नहीं उठा रही है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और जनवरी 2025 में हटाए गए वोटों की जांच करने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि उत्तराखंड के सभी 100 नगर निकायों में जनपदवार हमारी टीम भ्रमण करेगी और 20 ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी, जिनके वोट काटे गए हैं।
करन माहरा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के स्तर पर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। समिति के सदस्य अभिनव थापर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन जागरण और कानूनी प्रक्रिया के तहत अभियान को आगे बढ़ाएगी। कांग्रेस मताधिकार से वंचित लोगों तक पहुंचेगी और इस अभियान के तहत सभी नगर निकायों से लगभग 2,000 से अधिक आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी जाएगी।
जब यह सूचना आ जाएगी कि मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है, तब कांग्रेस पार्टी जिला और ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगी।
