
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में चल रहे एलीट वीमेन फैडरेशन कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आज खेले गए सेमीफाइनल में बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में आयोजित प्रतियोगिता आज सवेरे लगभग 11 बजे शुरू हुई। सेमी फाइनल मुकाबले खेल रहे खिलाड़ी वार्मअप करते दिखे। खेल जगत के लिए उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी लॉर्ड्स के स्वामी उदय चौधरी और वीरेंद्र थापर बॉक्सिंग को प्रमोट करने के लिए प्रतियोगिता में पहुंचे।
उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया ने नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह और भाजपा नेता अरविंद पड़ियार ने रिंग में प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले देखने को मिले जिसमें कुछ खिलाड़ी घायल भी हुए।
उनके लिए मौके पर मौजूद बीडी पाण्डे चिकित्सालय की तरफ से मेडिकल टीम की सदस्य डॉ.अंजू तिवारी, डॉ.वैष्णवी आदि ने घायल बॉक्सरों का इलाज किया।
तीसरे दिन का खेल हरियाणा के मुक्केबाजों के नाम रहा। प्रतियोगिता के 45 से 48 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान की स्वस्ति आर्य ने कर्णिका, हरियाणा की सुनेहा ने शीलू को हराया। 48 से 51 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की मीनाक्षी ने सुगंधा व राजस्थान की कनुप्रिया ने बबीता को हराया। 51 से 54 किग्रा भार वर्ग में यूपी की संजना ने असिया बानो और हरियाणा की सोनिका ने संध्या को हराया। 54 से 57 किग्रा भार में हरियाणा की मोनिका ने जोया व सीआईएसएफ की रेखा ने अदिति को हराया।
57 से 60 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली की ज्योति ने हर्षिता, उत्तराखंड की निकिता ने स्वप्न को हराया। 60 से 65 किग्रा में सीआईएसएफ की बग्गू मोनिका ने कोमल व दिल्ली की तनवी कौशल ने हरप्रीत को हराया। 65 से 70 किग्रा वर्ग में सीआईएसएफ की रेनुका ने एकता, दिल्ली की तानिया चौहान ने फरहाना को हराया। 70 से 75 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली की गार्गी तोमर ने गौरी को हराया। 75 से 80 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली की अंजुमन शमा ने स्नेहा को हराया। 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग में खुशी पुनिया ने बबीता को पराजित किया।
रविवार सवेरे 9 बजे से होने वाले मुकाबलों में दस वेट कैटेगिरी में 20 खिलाड़ी जीत के लिए अपने बाजुओं के दम का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल और विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्य के अलावा एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
प्रतियोगिता के निर्णय में संतोष दत्ता, एन.के.भट्ट, एन.के.जोशी, जनार्धन वल्दिया, जितेंद्र कुमार शर्मा, गिरधारी सिंह, संतोषी गुरुरानी, जोगिंदर सौंन, जोगिंदर बोरा, धर्मेंद्र बोरा, डी.एस.जीना, विनोद तिवारी, तुषार जैसवाल, जगमोहन, आकाश विश्वास, मुकेश क्लॉसिया, अश्वनी थापा, नवजोत कौर, माया खुशवा, विभोर राजपूत आदि ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में उत्तराखंड बॉक्सिंग के जनक मुखर्जी निर्वाण, एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही संचालन नवीन पांडेय, अजय कुमार और पुष्पा कार्की द्वारा किया गया। अब कल 2 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाना है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)








