देहरादून: घर में घुसे तीन लुटेरों को बुजुर्ग दंपति ने क्या खूब सबक सिखाया, CCTV में कैद हुई घटना

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। नारी शांत है तब तक सब ठीक है, जो वो जाग गई तो फिर बचना मुश्किल है। रविवार को देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों पर एक बुजुर्ग महिला का हौसला भारी पड़ गया।

लाठी, डंडे और चाकू से लैस लुटेरों को आखिरकार जान बचाकर भागने को मजबूर होना पड़ा। इधर, बुजुर्ग दंपति की हिम्मत के बारे में जिसने सुना वो उनकी हिम्मत की दाद देता दिखा।

जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के करीब 5:15 बजे तीन लुटेरे लाठी, डंडे और चाकू के साथ शिमला बाईपास स्थित पूर्व रेलकर्मी शमशेर सिंह (78) के घर में घुस गए।

इस दौरान शमशेर सिंह पौधों को पानी दे रहे थे। बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। उनकी पीठ पर चाकू रख कर एक बदमाश बोला कि घर में जितना भी पैसा और जेवर है, हमारे हवाले कर दो। तभी आवाज सुनकर बाहर आई बुजुर्ग पत्नी अनसूया सिंह (64) पति को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई।

एक लुटेरा बदमाश खुद को बुजुर्ग महिला से छुड़ाने के लिए उनके बालों से खींचते हुए बरामदे तक ले आया। इस दौरान अनसूया ने घर में बंधे कुत्ते को भी खोल दिया।

बदमाश बुजुर्ग महिला पर लगातार लात घूसों से वार करते रहे, लेकिन बुजुर्ग महिला ने हिम्मत नहीं हारी। वो दर्द सहती रही और जोर जोर से चिल्लाने लगी।

आखिरकार, पकड़े जाने के डर तीनों बदमाशों ने मौके से फरार होना ही बेहतर समझा। घर में पांच सीसीटीवी लगे थे। ऐसे में लुटेरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की धरपकड़ को जुट गई है।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें