Uttarakhand weather news: देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। दिसंबर खत्म होने को है और अब ठंड भी चरम पर है। यकायक मौसम में बदलाव ने पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन पैदा कर दी है।
बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में चार जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग और एनडीएमए ने देहरादून जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है। इसे देखते हुए 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चार जनवरी तक बंद रहेंगे।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1