
बाजपुर, प्रेस 15 न्यूज। अब तक लाखों फल और छांव देने वाले पौधों का वितरण कर धरती की हरियाली में इजाफा करने वाले हल्द्वानी निवासी पर्यावरणविद डॉ. आशुतोष पंत शनिवार को उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर ब्लॉक पहुंचे।
यहां हरिपुरा और हरसान गांवों में ग्रामीणों को आम, कटहल, आंवला, तेजपत्ता के पौधे निःशुल्क भेंट किए।

पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी और पर्यावरणविद डॉ. आशुतोष पन्त ने बताया कि यहां कार्यक्रम आयोजित करने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. सौरभ चौहान और स्टाफ मुकेश कुमार का योगदान रहा। डॉ. चौहान ने अपने वाहन से पौधे पहुंचाकर विशेष सहयोग दिया। सहयोगियों का हार्दिक आभार।
डॉ. आशुतोष पन्त ने बताया कि कार्यक्रम में हरिपुरा के प्रधान प्रमोद जोशी और हरसान की प्रधान उर्मिला पंत, उनके पति अशोक पंत और समाजसेवी दीप चंद्र दानी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बचना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। यदि हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु और जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो पेड़ लगाने और बचाने होंगे। लोगों से आह्वान किया कि पॉलिथीन का प्रयोग रोकें, स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता करें।

