होलिका दहन के दिन करें ये 5 उपाय, जीवन में आएगा सकारात्मक बदलाव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। होली कब है? होली कब है? यह सवाल इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। बात अगर हल्द्वानी की करें तो 26 मार्च को शहरवासी रंगों में डूबे नजर आएंगे। जबकि 24 मार्च दिन रविवार को होलिका दहन किया जाएगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

होलिका दहन का मुहूर्त

प्रातः 9:57 से रात्रि 11:14 तक भद्रा व्याप्त।

होलिका दहन का समय रात्रि 11:15 से मध्य रात्रि 12:23 मिनट 17 सेकंड तक रहेगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ मंजू जोशी।

ज्योतिषाचार्य डॉ मंजू जोशी के अनुसार, होलिका दहन पर कुछ उपाय करने से आपके जीवन में बदलाव आ सकते हैं।

1–जिन जातकों को लंबे समय से आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है उन सभी को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल डालकर दो मुखी दीपक जलाने से आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।

2–जिन जातकों को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ग्रसित कर रही हों उन सभी को होलिका दहन के समय अग्नि के सात फेरे लगाकर होलिका दहन की राख से तिलक करना चाहिए। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।

3– लंबे समय से तनाव से ग्रसित जातकों को होलिका दहन के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त चंद्र दर्शन करना शुभ फल कारक रहेगा।

4–होली की भस्म का टीका लगाने से दृष्टि दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।

5–होलिका दहन की अग्नि के दर्शन एवं परिक्रमा करने से राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें