डीएम बोलीं – बस इतना फर्क है नैनीताल वाले रैफर कर देते हैं और हल्द्वानी वाले इलाज कर देते हैं…

खबर शेयर करें -

नैनीताल प्रेस 15 न्यूज। आप और हल्द्वानी या अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों में कोई फर्क नहीं है क्योंकि दोनों बराबर पढ़ाई करके आए हैं। बस आप रैफर कर देते हैं और वो इलाज कर देते हैं। अगर टेस्ट करने वाली कोई मशीन नहीं है या खराब है तो उसे ठीक करवा देंगे। यह बात डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने के लिए कही।

डीएम ने चिकित्सकों से कहा कि कम्युनिकेशन का तरीका ठीक करके इलाज करो, कई समस्याएं खुद-ब-खुद ठीक हो जाएंगी।

Ad

नैनीताल के बीडी पाण्डे जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डीएम वंदना सिंह ने मरीजों को रैफर करने पर चिकित्सकों से कहा कि 90 प्रतिशत माइंडसेट होता है और 10 प्रतिशत विपरीत समस्या। उन्होंने कहा कि जो भी मशीन खराब या नई आनी है, उसकी डिमांड रखें।

नैनीताल के एकमात्र चलते सरकारी अस्पताल बीडी पांडे का आज जिलाधिकारी वंदना सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान साथ आए सीएमओ एचसी पंत, पीएमएस टीके टम्टा, महिला अस्पताल की पीएमएस द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला से कई सवाल जवाब किये। डीएम ने अस्पताल और मरीजों की स्थिति समझने के बाद कहा कि यहां जो मशीन खराब हैं उन्हें एएमसी के माध्यम से मेन्टेन कराएं।

जिलाधिकारी ने महिला और पुरुष अस्पताल में ओपीडी, सीनियर सिटीजन रूम, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, हड्डी(ऑर्थो) वार्ड, जिरियाट्रिक वार्ड, आईसीयू, ऑक्सीजन पम्प, चिल्ड्रन वार्ड, बर्न वार्ड, जर्नल वार्ड, एनबीएसयू, लेबर रूम देखा। उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कागजी कार्यवाही करने को कहा।

उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए सीटीएस से अनुमति मांगने की सलाह दी। पानी टपकने की स्थिति के लिए छत की चादर बदलने को कहा। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि ओटी टेक्नीशियन नहीं है। कोई एक्स-रे मशीन तो किसी में उसका स्कैनर खराब है। जिलाधिकारी ने उन्हें प्रस्ताव भेजने को कहा।

डीएम ने आपातकाल में ड्यूटी पर आए डॉक्टरों का डिटेल लिया। दवा पट्टी कक्ष का निरीक्षण किया। महिला अस्पताल से उन्हें जानकारी दी गई कि यहां ज्यादा ऑपरेशन सिजेरियन की जगह नार्मल होते हैं। पीएमएस द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि जो केस रैफर करने पड़ते हैं उनमें प्री मैचुअर, वेंटिलेटर की कमी आदि के कारण हैं। जिलाधिकारी ने प्रश्न किया कि क्या निको और पीको सुविधा के बाद ऑपरेशन यहीं हो जाएंगे ?

पीएमएस ने स्टाफ और जगह की कमी भी बताई। महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की कमी पर कहा कि जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। इसे संचालित पुरुष अस्पताल का टेक्नीशियन ही कर लेगा। पुरुष चिकित्सालय के पीएमएस टम्टा ने कहा कि पेडरिटेशन, ऑर्थो सर्जन, ईएमओ समेत अन्य कुछ पद अस्पताल के लिए जरूरी हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवाजिश खलीक भी मौजूद रहे।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
1
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें