पिथौरागढ़ की नन्ही कली के लिए आगे आई धामी सरकार, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/पिथौरागढ़, प्रेस 15 न्यूज। 10 साल पहले हल्द्वानी के काठगोदाम में पिथौरागढ़ की नन्ही कली की दुष्कर्म व हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की थ्योरी पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए मुख्य अभियुक्त अख्तर अली को बरी कर दिया।

इस फैसले के बाद उत्तराखंड के लोगों में गुस्सा भर गया। पीड़ित परिवार से लेकर हर संवेदनशील व्यक्ति यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर देवभूमि में कब तक बेटियों के हत्यारे खुलेआम घूमते रहेंगे?

Ad

यही वजह है कि अब सरकार भी जनाक्रोश को समझ रही है। 2014 में काठगोदाम में मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी सात वर्षीय बच्ची नन्ही परी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में आरोपित को सुप्रीम कोर्ट से दोषमुक्त किए जाने का संज्ञान लेते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें