उत्तराखंड में शैतानों की साजिश पर फिरा पानी, यहां रेलवे ट्रेक पर रखा मिला सिलिंडर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/रुड़की, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें असामाजिक तत्व बेखौफ होकर हजारों रेलवे यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्या है इन सपोलों का इलाज? ट्रैक पर दौड़ रही थी नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस और सामने रख दिया खंभा

अभी तीन हफ्ते पहले रामपुर के पास काठगोदाम से देहरादून के लिए संचालित नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के खिलाफ साजिश बेपर्दा हुई थी। यहां असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक में बिजली का खंभा रख दिया था। वह तो लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। हालाकि कुछ दिन बाद इस साजिश के गुनाहगार पुलिस की गिरफ्त में आए थे।

अब एक बार फिर लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे शनिवार सुबह तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया। ढंडेरा स्टेशन मास्टर ने सिलिंडर को कब्जे में ले लिया। अब जीआरपी और पुलिस जांच में जुट गई है।

रुड़की रेलवे स्टेशन कई मायनों में उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इसे उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं।

रुड़की रेलवे स्टेशन की महत्वता इसलिए भी है कि विश्व प्रसिद्ध आईआईटी, बीईजी सेंटर और दरगाह पिरान कलियर में आने वाले लोग ट्रेनों से यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा कुंभ में भी रुड़की रेलवे स्टेशन की अहम भूमिका रहती है।

शनिवार सुबह बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ को सूचना दी कि ट्रैक पर एक सिलिंडर पड़ा है। ट्रैक पर किमी 1553/1 अप लाइन के बीच तीन किलो का एक सिलिंडर पड़ा था।

रेलवे अफसरों के मुताबिक, जिस जगह पर गैस सिलिंडर मिला, वहां पर रेलवे पटरी के एक ओर सैन्य एरिया की दीवार है। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम के कर्मी ने सिलिंडर उठाया तो वह खाली था।

अब आरपीएफ और जीआरपी इस घटना को अंजाम देने वालों की खोजबीन में जुट गई है। लेकिन रेलवे ट्रैक के खिलाफ साजिश की बढ़ती घटनाओं ने अपराधी मानसिकता और इंसानियत के दुश्मनों के काहिली को सामने रख दिया है। वहीं आमजन भी ऐसे घटनाओं से चिंतित है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें