राजस्थान और कर्नाटक की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की बार एसोसिएशन ने बैठक कर अधिवक्ता सुरक्षा बिल और हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार से कैबिनेट में राजस्थान और कर्नाटक सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग की है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में पेंडिंग केसों की लगातार बढ़ती संख्या अब लगभग 55,000 पहुंच गई है। इतनी बड़ी संख्या में मामलों की पेंडेंसी को ध्यान में रखते हुए मुकदमेबाजों और वकील को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Ad

कहा कि, आवश्यक है कि न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि समय से वादकारियों को न्याय मिल सके। उन्होंने, अधिवक्ता सुरक्षा बिल को कैबिनेट से पास करने की मांग की है।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें