देहरादून: सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम मामले में सामने आया उत्तराखंड बेरोजगार संघ का पक्ष, इस वजह से बिगड़ा मामला

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता के आरोपों और बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उत्तराखंड बेरोजगार संघ का पक्ष सामने आया है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि भ्रष्टाचार करके 200 करोड़ से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट अधिकारी यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को सेवा विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से भ्रष्ट्राचार की शिकायत पर की गई कार्यवाही और भ्रष्ट अधिकारी अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार प्रकरण के बारे में आज सचिवालय में बात करने का प्रयास किया गया था।

इस दौरान आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा बॉबी पंवार से भ्रष्टाचार के उक्त प्रकरण पर बात न करने के लिए कहा गया तथा अपने दो अन्य अधिकारियों कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव तथा अनूप डंगवाल अपर निजी सचिव से बॉबी पंवार को बाहर करने के लिए कहा गया। इस दौरान बॉबी पंवार को उकसाया गया जिसको लेकर मामूली कहासुनी हुई है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस प्रदेश को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जब उनसे भ्रष्टाचार एवं नियमविरूद्ध कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जाते हैं तो वह इसी तरह बदसलूकी करने पर उतर आते हैं। ये वही भ्रष्ट अधिकारी होते हैं जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं तथा प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं आखिर कब तक प्रदेश भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा।

इधर, ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने एसएसपी को बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे सचिव मीनाक्षी सुंदरम विश्वकर्मा भवन स्थित अपने कक्ष में बैठे थे। उसी वक्त बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ मिलने आए।

समय मिलने पर सचिव ने तीनों लोगों को अपने कक्ष में बुला लिया। आरोप है कि बॉबी पंवार और उसके दोनों साथी सचिव सुंदरम से बहस हो गई।

इस दौरान सचिव ने अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को अंदर बुलाया और तीनों को बाहर भेजने के लिए कहा। दोनों जब उन्हें बाहर करने लगे तो बॉबी पंवार और उनके साथियों ने धक्कामुक्की और अभद्रता शुरू कर दी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
1
+1
2
+1
1
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें