देहरादून: IAS एसोसिएशन के साथ CM आवास पहुंचे सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सीएम बोले – आपकी मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। बीते रोज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के बीच हुई गहमागहमी अभी शांत नहीं हुआ है। आज बॉबी पंवार की शिकायत लेकर ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम IAS एसोसिएशन के सदस्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड सचिवालय में सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता, धक्कामुक्की का आरोप, बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीते दिन सचिवालय में शासन के वरिष्ठ सचिव मीनाक्षी सुंदरम से हुए दुर्व्यवहार के मामले पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया।

आईएएस एसोसिएशन द्वारा शासन में सुरक्षित कार्य प्रणाली को विकसित किए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया। आईएएस एसोसिएशन द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों और सचिवालय कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी विशेष रूप से ध्यान दिए जाने का आग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें : देहरादून: सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम मामले में सामने आया उत्तराखंड बेरोजगार संघ का पक्ष, इस वजह से बिगड़ा मामला

मुख्यमंत्री ने सभी को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर, सचिव शैलेश बगौली एवं अन्य सचिवगण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें