

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। पौढ़ी की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सबसे आगे रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार और यूकेडी नेता आशुतोष नेगी और यूकेडी के युवा नेता आशीष नेगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं जेल जाने से पहले बोले दोनों नेताओं ने पहाड़ की लड़ाई जारी रहने की हुंकार भरी। दोनों जय पहाड़ जय पहाड़ी के उद्घोष के साथ पुलिस की गाड़ी से जेल को रवाना हुए।
देहरादून पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि थाना राजपुर में 21 मार्च को वादी प्रकाश जोशी पुत्र प्रेमलाल जोशी, निवासी – ग्राम- कण्डाल गांव, पो0 थत्यूड जिला टिहरी गढवाल हाल पता सालावाला देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि 20 मार्च को उनके पिरामिड कैफे लॉज राजपुर रोड देहरादून में लगभग 40 से 50 की संख्या में लोग आये, जो खुद को यूकेडी का कार्यकर्ता बता रहे थे।
पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, उनके द्वारा रेस्टोरेंट के अन्दर नारे लगाते हुए स्टॉफ के साथ बदतमीजी व बदसलूकी की गयी तथा उन पर जबरदस्ती दबाव बनाकर 01 लाख 07 हजार ₹ सैलरी के नाम पर ले गये तथा प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देते हुए उनसे अतिरिक्त पैसों की मांग की गयी। इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा रेस्टोरेंट पर ताला लगाने तथा उनकी बात न मानने पर उन्हें तथा उनके स्टॉफ को जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चौकी प्रभारी जाखन एसआई अर्जुन गुसांई द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान दोनों द्वारा 25 मार्च को शिकायतकर्ता को फोन कर पुनः धमकाया गया तथा उससे पैसों की मांग की गई।
जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा थाना राजपुर पर फिर से लिखित में तहरीर दी गई । वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर बाद जांच 25 मार्च को मु0अ0सं0: 51/25 धारा: 196, 308(5), 333,351 (5), 352 भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना में शामिल आशीष नेगी उर्फ उक्रांत और आशुतोष नेगी को कृष्णा विहार किद्दूवाला से गिरफ्तार किया गया।
वहीं, दोनों यूकेडी नेताओं की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में रोष है। यूकेडी नेताओं का कहना है कि यह पहाड़ की आवाज को उठाने वालों के खिलाफ साजिश है, जिसका करारा जवाब दिया जाएगा।
ऐसे में तय है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में एक बार फिर माहौल गरमाने के आसार हैं।


