हल्द्वानी – नैनीताल रोड पर डोलमार के पास आया मलबा, ट्रैफिक बाधित, खोलने को एनएचएआई ने झोंकी ताकत (video)

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। आसमान से बरस रही बेइंतहा बारिश मुसीबत का सबब बन रही है। नैनीताल को दिल्ली से जोड़ता एनएच बरसात के कारण कुछ कुछ समय बाद भूस्खलन के कारण बन्द हो रहा है। मुस्तैद एनएचएआई विभाग उसे खोलने में देर नहीं लगा रहे हैं।

नैनीताल जिले में पिछले 48 से अधिक घंटों से बरसात हो रही है। इससे पहाड़ों को जाने वाले मार्गों में जगह जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है। आज सवेरे से हो रही बरसात से दिल्ली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग कई बार भूस्खलन के चलते बाधित हो गया।

Ad

देखें वीडियो: नैनीताल रोड पर डोलमार के पास आया मलबा

हल्द्वानी से नैनीताल को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलुवा आने से यातायात बाधित हो गया। मार्ग में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। दोगांव के समीप हुए इस भूस्खलन की सूचने मिलते ही संबंधित विभाग सक्रिय हो गया और तत्काल जेसीबी मशीन की मदद से मलुवे और बोल्डर को हटाने का काम शुरू हुआ।

उनके साथ ज्योलिकोट पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। मार्ग खुलने के बाद वाहनों को उनके तय गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। सवेरे भी इस मार्ग में दोगांव के समीप इसी तरह मलुवा आ गया था, जिसे समय रहते हटाकर मार्ग खोल दिया गया था।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें